जरूरत मंदों की सेवा हीं सबसे बड़ा धर्म है।


  कलकत्ता ( कोलकाता ) में रामकृष्ण मठ की स्थापना हो चुकी थी । सारे भक्त संन्यास लेकर मठ में प्रवेश कर चुके थे । मठ का सारा काम मठ से लगी जमीन से चलता था । तभी कलकत्ता ( कोलकाता ) में प्लेग का प्रकोप हुआ।लोग बुरी तरह बीमार होने और मरने लगे । स्वामी विवेकानंद जी से यह देखा न गया और उन्होंने मठ को शुश्रूषा - शिविर में बदल दिया । सारे अध्यात्मसाधकों को सेवाकार्यों में लगा दिया और कहा- " आज भगवान अपने सच्चे भक्तों और सच्चे संन्यासियों की परीक्षा ले रहे हैं । आज मनुष्य और महामारी के बीच संग्राम छिड़ गया है । आज मठ के प्रत्येक संन्यासी को अपनी सचाई का प्रमाण देना है । ऐसी सेवा करो , इतनी परिचर्या करो , इतनी सहानुभूति बरसाओ कि मठ में आया हुआ कोई भी रोगी मृत्यु से पराजित न होने पाए । धन की कमी होने पर मठ की भूमि बेच दूंगा । चिंता न करना । " स्वामी जी की प्रभावोत्पादक पुकार पर संन्यासी , जीवन के देवदूतों की भांति रोगियों की सेवा में जुट गए । 

Comments

Popular posts from this blog

गुरुतीर्थ

पहले स्वयं को जानो