गुरुतीर्थ
गुरुतीर्थ बड़ा उत्तम तीर्थ है , मैं उसका वर्णन करता हूँ । गुरु के अनुग्रह से शिष्य को लौकिक आचार - व्यवहार का ज्ञान होता है , विज्ञान की प्राप्ति होती है और वह मोक्ष प्राप्त कर लेता है । जैसे सूर्य सम्पूर्ण लोकों को प्रकाशित करते हैं , उसी प्रकार गुरु शिष्यों को उत्तम बुद्धि देकर उनके अन्तर्जगत् को प्रकाशपूर्ण बनाते हैं । सूर्य दिन में प्रकाश करते हैं , चन्द्रमा रात में प्रकाशित होते हैं और दीपक केवल घर के भीतर उजाला करता है ; परन्तु गुरु अपने शिष्य के हृदय में सदा ही प्रकाश फैलाते रहते हैं । वे शिष्य के अज्ञानमय अंधकार का नाश करते हैं , अत : शिष्य के लिए गुरु ही सबसे उत्तम तीर्थ साभार - कल्याण , पद्मपुराणांक
Please comment on this post for my motivation .....
ReplyDelete