ज्ञान की महत्ता।
जो अपनी जिन्दगी ज्ञानोपार्जन में लगा देता है , उसकी मौत नहीं होती । जो अपने आपको जानता है , वह अल्लाह को जानता है । + जो ज्ञानी का आदर करता है , वह मेरा आदर करता है । + जो भी ज्ञान की खोज करता है , वह उसे पा जाता है । + अत्यधिक ज्ञान अत्यधिक इबादत से बेहतर है । एक घण्टा जान दान करना , रात भर इबादत करने से बेहतर है । * जो ज्ञान की खोज में घर - बार छोड़ देता है , वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है । • सानार्जन प्रत्येक मुसलमान स्त्री और पुरुष का एक अनिवार्य कर्तव्य है । हान व्यक्ति को सही और गलत में विवेक करने के योग्य बनाता है । झारपात करने के लिए दुनिया के उस छोर तक जाओ ।
Comments
Post a Comment